October 10, 2025

फंडर को क्या चाहिए? बस हमारा सुकून!

जीवन और उसकी अनंत चुनौतियों से आगे बस एक चीज है! फंडर्स की मांगें…कुछ ऐसी ही बात कहता एक जमीनी किस्सा।
2 मिनट लंबा लेख

1. जब फंडर ‘आउट ऑफ सिलेबस’ सवाल पूछ ले। भाई…कोई हमें बताए यह रिपोर्ट है या यूपीएससी का एग्जाम।

एक दफ़्तर में लैपटॉप पर काम करती हुई महिला और उनसे बात करते एक पुरुष का चित्र_एनजीओ फंडिंग

2. पहले डेटा चाहिए था, फिर सक्सेस स्टोरी… और अब ‘टैन्जिबल इम्पैक्ट’ चाहिए, वो भी इंग्लिश में! प्रोग्राम की वजह से लड़कियां ‘फ्री’ महसूस कर रही हैं, इसका ग्राफ कैसे बनाएं?

एक दफ़्तर में लैपटॉप पर काम कर रही महिला बगल में बैठे एक पुरुष से सवाल पूछ रही है_एनजीओ फंडिंग

3. अगर 50 लाख होते तो ये टूटा पंखा कब का बदल गया होता… और नए लैपटॉप से रिपोर्ट लिख रहे होते!

फेसबुक बैनर_आईडीआर हिन्दी
एक दफ़्तर में महिला बैठकर लैपटॉप पर टाइपिंग कर रही है और उसके बगल में एक पुरुष भी बैठा हुआ है_एनजीओ फंडिंग
चित्र साभार: सुष्मिता नारायण
लेखक के बारे में
सलोनी सिसोदिया-Image
सलोनी सिसोदिया

सलोनी सिसोदिया आईडीआर में मल्टीमीडिया एनालिस्ट हैं। इससे पहले उन्होंने फेमिनिज़म इन इंडिया के साथ सीनियर डिजिटल एडिटर के रूप में भी काम किया है तथा जेंडर, कल्चर, समाज और सिनेमा जैसे विषयों पर मुख्य तौर पर अनुभव रखती हैं। सलोनी ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अपनी पढ़ाई की है। वह फोटो निबंध, फोटोग्राफी और ट्रेवल करने में ख़ास रूचि रखती हैं।

रजिका सेठ-Image
रजिका सेठ

रजिका सेठ आईडीआर हिंदी की प्रमुख हैं, जहां वह रणनीति, संपादकीय निर्देशन और विकास का नेतृत्व सम्भालती हैं। राजिका के पास शासन, युवा विकास, शिक्षा, नागरिक-राज्य जुड़ाव और लिंग जैसे क्षेत्रों में काम करने का 15 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने रणनीति प्रशिक्षण और सुविधा, कार्यक्रम डिजाइन और अनुसंधान के क्षेत्रों में टीमों का प्रबंधन और नेतृत्व किया। इससे पहले, रजिका, अकाउंटेबिलिटी इनिशिएटिव, सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च में क्षमता निर्माण कार्य का निर्माण और नेतृत्व कर चुकी हैं। रजिका ने टीच फॉर इंडिया, नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी और सीआरईए के साथ भी काम किया है। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में बीए और आईडीएस, ससेक्स यूनिवर्सिटी से डेवलपमेंट स्टडीज़ में एमए किया है।

टिप्पणी

गोपनीयता बनाए रखने के लिए आपके ईमेल का पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *