
दिव्या सिंह अवंति फेलोज में लीड (ग्रांट्स) के पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले उन्होंने इस संस्था में दो वर्षों तक गर्ल्स एजुकेशन प्रोग्राम का नेतृत्व भी किया है। उनके पास विकास सेक्टर में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है, जिसमें उन्होंने शिक्षा, पाठ्यक्रम डिजाइन, शिक्षक क्षमता निर्माण और संगठनात्मक विकास जैसे विभिन्न क्षेत्रों में काम किया है। दिव्या ने गैर-लाभकारी संस्थाओं और सरकारी प्रणालियों के साथ रणनीति, कार्यक्रम डिजाइन और बड़े पैमाने पर कार्यान्वयन के स्तर पर भी काम किया है।