एमी मिश्रा दसरा में अनुसंधान और रिसर्च और इनसाइट टीम को लीड करती हैं, जहां वह एडवाइजरी रिसर्च का काम करती हैं। उपेक्षित क्षेत्रों के साथ-साथ फिलेन्थ्रपी (समाजसेवा) इकोसिस्टम पर कई मुख्य रिपोर्टें बनाने में उनकी ख़ास भूमिका रही हैं। एमी ने 12 वर्षों से अधिक समय से विकास कार्यक्रमों में साक्ष्य निर्माण को बढ़ावा देने पर काम किया है। दसरा से पहले, उन्होंने नीति आयोग, संयुक्त राष्ट्र महिला और अन्य थिंक टैंक के साथ काम किया। एमी ने लिंग और सामाजिक नीति विषय में पढ़ाई की है।