पानी की खोज में

Location Iconविशाखापत्तनम जिला, आंध्र प्रदेश

वंतीममिडी आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम के पास एक छोटा सा गाँव है। पूर्वी घाटों के किनारे बसा हुआ यह गाँव 792 मीटर की ऊंचाई पर है। जल-स्त्रोतों से घिरे होने के बावजूद भी वंतीममिडी के लोगों को पानी की कमी के गंभीर संकट का सामना करना पड़ता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह गाँव जल स्त्रोत के ऊपरी हिस्से में स्थित है जिसके कारण गाँव वाले पानी के स्त्रोत तक नहीं पहुँच पाते हैं। इसके नजदीक एक बारहमासी पानी का झरना भी है – जो कि गर्मी के महीनों में भी पानी का एक अच्छा स्त्रोत है – लेकिन इसका बहाव गाँव की विपरीत दिशा में है। इसके कारण, पूरे वंतीममिडी समुदाय के 71 घरों में रहने वाले 250 लोग प्रति दिन सिर्फ 195 लीटर पानी ही खर्च करते हैं। यह खर्च एक औसत भारतीय परिवार के पानी के खर्च से 85 लीटर कम है।

नेटिव पिक्चर आईडीआर पर #ज़मीनीकहानियाँ का कंटेन्ट पार्टनर है। आप मूल कहानी यहाँ देख सकते हैं और यहाँ नेटिव पिक्चर से और भी बहुत कुछ देख सकते हैं।

इस लेख को अंग्रेज़ी में पढ़ें

अधिक जानें: यहाँ इस बारे में पढ़ें कि हमें समुदायों, पारिस्थितिकी और आजीविका के बीच एक एकीकृत दृष्टिकोण की आवश्यकता क्यों है।   

अधिक करें: लेखक के काम के बारे में और अधिक जानने और उनके समर्थन के लिए [email protected] पर उनसे से जुड़ें।


और देखें


दिल्ली की फेरीवालियों को समय की क़िल्लत क्यों है?
Location Icon पश्चिम दिल्ली जिला, दिल्ली

जलवायु परिवर्तन के चलते ख़त्म होती भीलों की कथा परंपरा
Location Icon नंदुरबार जिला, महाराष्ट्र

क्या अंग्रेजी भाषा ही योग्यता और अनुभवों को आंकने का पैमाना है?
Location Icon अमरावती जिला, महाराष्ट्र

राजस्थान की ग्रामीण लड़की यूट्यूब का क्या करेगी?
Location Icon अजमेर जिला, राजस्थान,जयपुर जिला, राजस्थान