नेटिव पिक्चर

नेटिव पिक्चर-Image

नेटिव पिक्चर दृश्य के माध्यम से कहानी कहने वाला एक मंच है। इसका उद्देश्य मानवीय संपर्क को बनाना और विकासात्मक प्रभावों और हस्तक्षेपों की विस्तृत शृंखला से मिलने वाली ऐसी प्राथमिक कहानियों को लेकर आना है जो ग्रामीण और आदिवासी भारत के आम लोगों के जीवन में दिखाई पड़ते हैं। नेटिव पिक्चर मुख्य रूप से सामाजिक, पर्यावरणीय और सांस्कृतिक मुद्दों से घनिष्ठता से और व्यक्तिगत रूप से जुड़ा हुआ है। इसका संचालन अर्जुन स्वामीनाथन करते हैं।आप nativepicture.org पर और अधिक तस्वीरें देख सकते हैं।




नेटिव पिक्चर के लेख