
प्रिया वरदराजन, राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त जेंडर जस्टिस पहल दुर्गा-आई एम एवरी वुमन की संस्थापक हैं। यह पहल भारत में महिलाओं और लड़कियों के लिए सार्वजनिक स्थानों को पुनर्कल्पना करने पर केंद्रित है। इस पहल ने कई अभिनव हस्तक्षेपों की शुरुआत की है, जिनमें भारत के सार्वजनिक परिवहन में पहला पैनिक अलार्म सिस्टम शुरू करना शामिल है। प्रिया इससे पहले अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन में जेंडर जस्टिस, विकलांगता और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी प्रोग्रामों का नेतृत्व कर चुकी हैं।