नगीना आगाज की संस्थापक सदस्य हैं। वर्तमान में वे प्रोग्राम लीड के साथ कम्युनिटी मोबिलाइजेशन, एक्टर, फैसिलिटेटर के तौर पर काम कर रही हैं। उन्होंने 12 से ज्यादा नाटकों में अभिनय किया है। वे निज़ामुद्दीन बस्ती, खिड़की और बदरपुर-जैतपुर जैसे इलाकों में कई समुदायों के साथ कला-आधारित काम में सक्रिय रही हैं। थिएटर के अलावा, वे दर्पण के ज़रिए आगाज के जेंडर और सेक्सुअलिटी पर होने वाले सेशन्स की सह-नेतृत्वकर्ता भी रही हैं। नगीना ‘पीपल फॉर पैरिटी’, वाईपी फाउंडेशन, अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट और साहित्य कला अकादमी की फैलोशिप प्राप्त कर चुकी हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक किया है और फिलहाल आगाज में कम्युनिटी प्रोग्राम और मोबिलाइजेशन की अगुवाई कर रही हैं।