हाइरुन्निशा उत्तरी चेन्नई के सरकारी मॉडल स्कूल में फोटोग्राफी प्रशिक्षक के रूप में काम करती हैं। यहां वे पिछले एक साल से पलानी स्टूडियो के जरिए वंचित समुदायों के छात्रों को सशक्त बना रही हैं। उन्होंने तमिल पत्रिका विकटन के लिए एक छात्र रिपोर्टर और फ़ोटोग्राफ़र के रूप में भी काम किया है। इसके अतिरिक्त, हाइरुन्निशा एक यूआई/यूएक्स डिज़ाइनर हैं और चेन्नई की हालिया ख़बरों को दर्ज करती हैं। वे पिछले तीन वर्षों से चेन्नई क्लाइमेट एक्शन ग्रुप के साथ स्वयंसेवा कर रही हैं। वे लोयोला कॉलेज से डिजिटल पत्रकारिता में स्नातक की डिग्री हासिल कर रही हैं।