सेंटर फॉर एडवांसमेंट ऑफ फिलॉन्थ्रपी (कैप) की स्थापना साल 1986 में हुई थी। यह एक सहायक संगठन है जो विकास सेक्टर से जुड़े सभी कानूनों में विशेषज्ञता रखता है। कैप ने हाल ही में अपने कामकाज के आठ प्रमुख क्षेत्रों में कानूनी और अनुपालन संबंधी सलाह और सहयोग देना शुरू किया है। इसका उद्देश्य समाजसेवी संस्थाओं को कानूनी, वित्तीय, बोर्ड प्रशासन, मानव संसाधन, कम्युनिकेशन/रिपोर्टिंग, फंडरेजिंग और वॉलंटीयर मैनेजमेंट से जुड़े हर तरह के अनुपालन में सक्षम बनाना है। कैप, कॉर्पोरेट संस्थानों को भी फाउंडेशन एडवाइजरी और सीएसआर संबंधी अनुपालन में मदद करता है। इस लेख को कैप के कानून विशेषज्ञ, नोशिर दादरावाला के साथ मेहर गंडेविया ने लिखा है, जो कार्यक्रम संबंधी जिम्मेदारियां संभालती हैं।