नीला ए सल्दान्हा येल यूनिवर्सिटी के येल रिसर्च इनिशिएटिव ऑन इनोवेशन एंड स्केल (Y-RISE) की कार्यकारी निदेशक हैं। इससे पहले, वे अशोका विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर सोशल एंड बिहेवियर चेंज (CSBC) की संस्थापक निदेशक थीं। नीला फोर्ब्स पत्रिका की दस व्यवहार वैज्ञानिकों की सूची का हिस्सा रही हैं। उनका काम हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू, बिहेवियरल साइंटिस्ट, अपोलिटिकल, नेचर ह्यूमन बिहेवियर और द लैंसेट रीजनल हेल्थ में छपा है। उन्होंने व्हार्टन स्कूल से मार्केटिंग में पीएचडी और आईआईएम कलकत्ता से एमबीए किया है।