मनीष मधुकर राजनकर फ़ाउंडेशन फ़ॉर इकनॉमिक एंड इकलॉजिकल डेवलपमेंट (फ़ीड) के निदेशक हैं। राजनकर पूर्वी विदर्भ में मछुआरा समुदाय के साथ तालाब और झीलों को पुनर्जीवित करने और मछली पालन से जुड़े महिला उद्योगों को बढ़ावा देने का काम करते हैं। साथ ही, वे समुदायों के पारंपरिक और अनुभव से हासिल ज्ञान के आधार पर विदर्भ क्षेत्र में प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और आदिवासियों के साथ जैव-विविध और जलवायु सहज योजनाएं विकसित करते हैं। अत्त दीप अकादमी के साथ राजनकर ज़मीनी स्तर पर नेतृत्व विकास से जुड़े काम का समन्वय करते हैं।