मनीष मधुकर राजनकर

मनीष मधुकर राजनकर-Image

मनीष मधुकर राजनकर फ़ाउंडेशन फ़ॉर इकनॉमिक एंड इकलॉजिकल डेवलपमेंट (फ़ीड) के निदेशक हैं। राजनकर पूर्वी विदर्भ में मछुआरा समुदाय के साथ तालाब और झीलों को पुनर्जीवित करने और मछली पालन से जुड़े महिला उद्योगों को बढ़ावा देने का काम करते हैं। साथ ही, वे समुदायों के पारंपरिक और अनुभव से हासिल ज्ञान के आधार पर विदर्भ क्षेत्र में प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और आदिवासियों के साथ जैव-विविध और जलवायु सहज योजनाएं विकसित करते हैं। अत्त दीप अकादमी के साथ राजनकर ज़मीनी स्तर पर नेतृत्व विकास से जुड़े काम का समन्वय करते हैं।




मनीष मधुकर राजनकर के लेख


खेत में काम करते लोग_ज़मीनी ज्ञान

May 29, 2024
ज़मीनी ज्ञान क्या है और इसका संरक्षण क्यों ज़रूरी है?
ज़मीनी ज्ञान जहां समुदाय को आजीविका और विकास के स्थायी साधन देता है, वहीं अकादमिक ज्ञान से जोड़े जाने पर पर्यावरण और तकनीक से जुड़ी कई बड़ी समस्याओं के हल भी दे सकता है।