
बिद्युत मोहंती एक विकास पेशेवर और स्प्रेड के संस्थापक सदस्य है। उन्होंने ओडिशा में आदिवासियों के साथ तीन दशक से अधिक समय तक काम किया है। उनका काम मुख्य रूप से सामुदायिक वन अधिकारों, वन-निर्भर आजीविका, मूल निवासियों के संस्थागत सशक्तिकरण और खाद्य सुरक्षा पर केंद्रित रहा है।