
प्रीतिका मल्होत्रा फाउंडेशन फॉर रिस्पॉन्सिव गवर्नेंस में वरिष्ठ रिसर्च एसोसिएट हैं। इससे पहले उन्होंने सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च के अकाउंटबिलिटी इनिशिएटिव में सामाजिक जवाबदेही परियोजनाओं और क्षमता ढांचों पर काम किया है। उनका पेशेवर अनुभव टीच फॉर इंडिया और कॉरपोरेट लॉ फर्मों में भी रहा है, जहां उन्होंने सरकारों और कंपनियों को वाणिज्यिक विवादों में सलाह दी। प्रीतिका ने लंदन स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स से अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक और सार्वजनिक नीति में मास्टर डिग्री हासिल की है और एनएलयू दिल्ली से बीए एलएलबी (ऑनर्स) की डिग्री प्राप्त की है।