किशन गुर्जर

किशन गुर्जर-Image

किशन गुर्जर श्रम सारथी में ब्रांच सर्विस मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं। वे समुदाय की जरूरतों का विश्लेषण कर क्षेत्र में विभिन्न उत्पादों को लागू करने और उन्हें समावेशी बनाने का काम करते हैं। इसके साथ ही, वे ब्रांच टीम का प्रबंधन करते हैं और संगठन की मौजूदगी को समुदाय में विस्तार देने की जिम्मेदारी निभाते हैं। किशन पिछले 11 वर्षों से श्रम सारथी से जुड़े हुए हैं।




किशन गुर्जर के लेख