
इंडिया स्पेंड, एक गैर-लाभकारी संस्था है जो ओपन डेटा का इस्तेमाल कर विभिन्न मुद्दों का विश्लेषण करती है। इसका उद्देश्य भारत सरकार के प्रशासन को बेहतर, पारदर्शी और जवाबदेह बनाने की दिशा में प्रयास करना है। फैक्ट चेकर.इन, आंकड़ों की सत्यता के साथ चीजों को जांचने और परखने की एक पहल है, जहां आप खुद हर कथन, वादे और बयानों की जांच कर पाते हैं।