आयुषी विधि सेंटर फॉर लीगल पॉलिसी में क्राइम एंड पनिशमेंट टीम में सीनियर रेजिडेंट फेलो हैं। उनका काम भारत के आपराधिक कानून परिदृश्य को समझना और सिद्धांत आधारित अपराध कानून बनाने की रूपरेखा विकसित करने पर केंद्रित है। विधि में शामिल होने से पहले, उन्होंने निरमा विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय, गांधीनगर में काम किया है। उन्होंने नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, पंजाब (आरजीएनयूएल) से ग्रैजुएशन किया है और भारतीय कानून संस्थान, दिल्ली से पोस्ट-ग्रैजुएशन किया है। वे वर्तमान में नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी, भोपाल में डॉक्टरेट की पढ़ाई भी कर रही हैं।