तरुणा राव आत्मा संस्था में बतौर सीनियर कंसलटेंट, बिजनेस डेवलपमेंट एवं कम्युनिकेशन्स से जुड़ी हुई हैं। तरुणा एक विकास पेशेवर हैं, जिन्हें आईटी, शिक्षण, संचार और ग्रामीण विकास जैसे विभिन्न क्षेत्रों में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उनकी विशेषज्ञता संसाधन-संग्रहण, साझेदारी निर्माण, रणनीतिक संचार और ब्रांड निर्माण में है। वह मानती हैं कि प्रभावशाली संवाद और साझेदारी किसी भी सामाजिक पहल की दिशा और पहुंच को व्यापक बना सकते हैं।