शिरीन जेजीभॉय अक्ष सेंटर फॉर इक्विटी एंड वेलबीइंग में निदेशक हैं और इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर पॉपुलेशन साइंसेज में प्रतिष्ठित विजिटिंग फैकल्टी हैं। वे एक जनसांख्यिकीविद और सामाजिक वैज्ञानिक हैं। इनका काम युवाओं के स्वास्थ्य और विकास, और लिंग और अधिकारों पर केंद्रित है। इससे पहले, शिरीन लगभग 14 वर्षों तक जनसंख्या परिषद, भारत में वरिष्ठ सहयोगी रही हैं। शिरीन ने महिलाओं की शिक्षा और अधिकारिता, हिंसा, यौन और प्रजनन स्वास्थ्य, लिंग और अधिकार, और किशोर स्वास्थ्य और विकास पर व्यापक रूप से लिखा है।