पारुल एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और 8 वर्षों से भी अधिक समय से कॉर्पोरेट और विकास क्षेत्र में कार्यरत हैं। वे अर्न्स्ट एंड यंग में कर और विनियामक सलाहकार से लेकर एरिया सीएफओ सर्विसेज में वित्त और अनुपालन कार्यों के नेतृत्व से जुड़ी भूमिकाओं से जुड़ी हुई हैं। गैर-लाभकारी और सीएसआर संस्थाओं की वित्तीय प्रणालियों व प्रशासनिक प्रक्रियाओं को बेहतर बनाना उनके काम का मुख्य हिस्सा है।