जन जागरण शक्ति संगठन (जेजेएसएस) असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का एक पंजीकृत ट्रेड यूनियन है। यह अररिया, कटिहार और सहरसा जिलों में श्रमिक, जाति और जेंडर से जुड़े मुद्दों पर स्थानीय युवाओं के साथ मिलकर काम कर रहा है।