गिरीश नायर एक्सेस लाइफ असिस्टेंस फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष हैं, जो एक गैर-लाभकारी संगठन है और कैंसर से जूझ रहे बच्चों और उनके परिवारों को देखभाल, आश्रय और समग्र समर्थन प्रदान करता है। गिरीश के पास एविएशन, ट्रैवल और पीआर कंसल्टिंग में वित्तीय प्रबंधन का 15 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वह स्थाई गैर-लाभकारी मॉडल बनाने, शासन तंत्र को मजबूत करने और स्वास्थ्य सेवाओं में गरिमा और समानुभूति सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत हैं।