
डॉ सरवनन थंगराजन एक वैश्विक स्वास्थ्य शोधकर्ता और जलवायु-मातृ स्वास्थ्य कार्यकर्ता हैं। वह हार्वर्ड टीएच चान स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में विजिटिंग साइंटिस्ट हैं और यूके वेलकम ट्रस्ट की जलवायु और स्वास्थ्य से जुड़ी विशेषज्ञ समिति के सदस्य भी हैं। साल 2024-25 में, तमिलनाडु में उनके क्षेत्रीय शोध से पता चला कि हीटवेव और बाढ़; नई मांओं, शिशुओं और देखभाल करने वालों को कैसे प्रभावित कर रहे हैं। ये नतीजे अब नीति निर्माण और सामुदायिक कार्रवाई को जलवायु न्याय की दिशा में बढ़ने के लिए आकार दे रहे हैं।