अकबर महफ़ूज़ आलम साइटसेवर्स इंडिया में सरकारी संबंधों और नीति भागीदारी के वरिष्ठ प्रबंधक हैं। उन्होंने नेत्र स्वास्थ्य, विकलांगता समावेशन, शिक्षा और साझेदारी विकास को बढ़ावा देने के लिए ओडिशा सहित विभिन्न राज्यों में काम किया है, जहां उन्होंने राज्य सरकार के साथ साझेदारी में भारत के पहले सार्वभौमिक नेत्र स्वास्थ्य कार्यक्रम का नेतृत्व किया। अकबर के पास विकास और सततता क्षेत्र में दो दशकों का अनुभव है और उन्होंने इससे पहले सीएपीएआरटी, सीईएफआई और कनाडा वर्ल्ड यूथ जैसे संगठनों के साथ ग्रामीण योजना, आपदा प्रबंधन, माइक्रोफाइनेंस, युवा विकास और प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं हस्तक्षेप जैसे मुद्दों पर काम किया है।