स्नेहा फिलिप आईडीआर में कंटेंट डेवलपमेंट और क्यूरेशन का नेतृत्व करती हैं। आईडीआर से पहले, उन्होंने स्वास्थ्य, स्वच्छता, लिंग और रणनीतिक परोपकार जैसे मुद्दों पर अनुसंधान और परिश्रम वर्टिकल में दसरा और एडेलगिव फाउंडेशन में काम किया। स्नेहा ने आईसेक (दुनिया के सबसे बड़े युवा-संचालित गैर-लाभकारी संगठन) में भी काम किया, और बुडापेस्ट, हंगरी में एक भाषा प्रशिक्षण कंपनी की संस्थापक सदस्य थीं। उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज, ससेक्स विश्वविद्यालय से विकास अध्ययन में एमए और सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई से अर्थशास्त्र में बीए किया है।