राम मंदिर की ईंटों की कीमत पशुपालकों की आजीविका है

Location Iconकरौली जिला, राजस्थान,भरतपुर जिला, राजस्थान

2021 में, राजस्थान सरकार ने भरतपुर जिले में बंध बारेठा वन्यजीव अभ्यारण्य (वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी) के कुछ हिस्सों को डिनोटिफाई किया था। इसे लेकर अधिकारियों का कहना था कि अभ्यारण्य के उन हिस्सों (ब्लॉक्स) के वातावरण में गिरावट के कारण यह फैसला लिया गया है।

लेकिन, अब इस क्षेत्र का खनन गुलाबी पत्थरों के लिए किया जा रहा है। ये पत्थर अयोध्या में राम मंदिर के लिए इस्तेमाल हो रहे हैं। अभ्यारण्य में लोगों की ज़मीन चले जाने की भरपाई करने के लिए, आस-पास के जंगली इलाकों, जैसे करौली जिले की मासलपुर तहसील को अभ्यारण्य में ही शामिल कर लिया गया है।

मासलपुर में लगभग 100 गांव हैं, जहां गुर्जर और मीणा जैसे पशुपालक समुदाय रहते हैं। ये समुदाय इन जंगलो का ओरण (पवित्र बाग) की तरह संरक्षण करते रहे हैं। साथ ही, वे अपनी आजीविका के लिए इन जंगलों पर निर्भर हैं।

भरतपुर की स्थिति भी सही नहीं कही जा सकती है। यहां खनन के कारण वनस्पतियों और जीव-जंतुओं की हालत खराब है। दूसरी तरफ, स्थानीय लोगों को बताया जा रहा है कि खान से उन्हें नौकरियां मिलेंगी। लेकिन वे पूछ रहे हैं कि अगर खान के मालिक और श्रमिक बाहर के हैं तो उन्हें नौकरियां कहां से मिलेंगी?

अमन सिंह राजस्थान में जमीनी स्तर पर काम करने वाले एक समाजसेवी संगठन, कृषि एवं पारिस्थितिकी विकास संस्थान (KRAPAVIS) के संस्थापक हैं।

इस लेख को अंग्रेज़ी में पढ़ें। 

अधिक जानें: जैसलमेर में बारिश होना अच्छी ख़बर क्यों नहीं है?

अधिक करें: अमन के काम को विस्तार से जानने और उन्हें अपना समर्थन देने के लिए उनसे [email protected] पर सम्पर्क करें।


और देखें


बारिश की देरी अब त्योहार में भी देरी की वजह बन रही है
Location Icon कोरापुट जिला, ओडिशा

एफसीआरए के चलते बेरोज़गार हुए लोग कहां जाएं? 
Location Icon पटना जिला, बिहार

मणिपुर हिंसा का एक कारण जिस पर बात नहीं हो रही है
Location Icon इंफाल पश्चिमी जिला, मणिपुर,इंफाल पूर्वी जिला, मणिपुर

लद्दाख का लोकप्रिय खेल आइस हॉकी ख़तरे में
Location Icon लेह ज़िला, लद्दाख