सेजल राठवा

सेजल राठवा-Image

सेजल राठवा गुजरात के राठवा समुदाय से आने वाली पत्रकार हैं। वे आदिम संवाद नाम का एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं जो आदिवासी संस्कृति और नजरिए पर प्रकाश डालता है। वे भाषा अनुसंधान और प्रकाशन केंद्र के साथ जिला समन्वयक के रूप में भी काम करती हैं, जहां उनका काम डी-नोटिफाइड जनजातियों की संस्कृति का दस्तावेजीकरण करना है। सेजल दिसोम के पहले समूह की सदस्य थीं। यह एक लीडरशिप स्कूल है जो हाशिये पर रहने वाले समुदायों से जमीनी स्तर के नेताओं को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करता है। सेजल का उद्देश्य उन लोगों की आवाज़ को बढ़ाना है जो हमेशा से अनसुने और उपेक्षित रहे हैं।




सेजल राठवा के लेख


अपने आसपास के लोगों के साथ पार्क में कैमरे से शूटिंग करती एक महिला_आदिवासी पत्रकार

April 12, 2023
एक आदिवासी पत्रकार जो अनकही कहानियां कहने के लिए न्यूज़रूम छोड़ यूट्यूब पर आ गई
गुजरात की महिला पत्रकार यूट्यूब रिपोर्टिंग का इस्तेमाल, अनुसूचित जनजाति समुदायों को जागरुक करने और उनसे जुड़ी खबरें दुनिया तक पहुंचाने के लिए कर रही हैं।