सेजल राठवा गुजरात के राठवा समुदाय से आने वाली पत्रकार हैं। वे आदिम संवाद नाम का एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं जो आदिवासी संस्कृति और नजरिए पर प्रकाश डालता है। वे भाषा अनुसंधान और प्रकाशन केंद्र के साथ जिला समन्वयक के रूप में भी काम करती हैं, जहां उनका काम डी-नोटिफाइड जनजातियों की संस्कृति का दस्तावेजीकरण करना है। सेजल दिसोम के पहले समूह की सदस्य थीं। यह एक लीडरशिप स्कूल है जो हाशिये पर रहने वाले समुदायों से जमीनी स्तर के नेताओं को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करता है। सेजल का उद्देश्य उन लोगों की आवाज़ को बढ़ाना है जो हमेशा से अनसुने और उपेक्षित रहे हैं।