राहुल सिंह एक स्वतंत्र पत्रकार हैं और झारखंड में रहते हैं। वे पूर्वी राज्यों - बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड में चल रही पर्यावरण से जुड़ी गतिविधियों और ग्रामीण विषयों पर लिखते हैं। उनके काम में जस्ट-ट्रांजीशन और रिवर इकोसिस्टम पर ख़ासा ध्यान दिया गया है। राहुल बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर हैं।