May 31, 2024

यह आपकी अंतरात्मा की आवाज़ है… शायद?

आमतौर पर विकास सेक्टर में काम करने वाले विपरीत परिस्थितियों में भी सकारात्मक बने रहते हैं, लेकिन ऐसे में उनकी अंतरात्मा क्या कहती है, यहां जानिए।
3 मिनट लंबा लेख

1. जब दिन भर की फील्ड विज़िट के बाद मैनेजर कहे कि ‘अभी तो केस स्टडी भी बनानी है’।

दूसरी बिल्ली को हाथ लगाती बिल्ली_ईमानदार विचार
चित्र साभार: कैनवा प्रो

2. जब फील्ड विजिट के दौरान भीषण गर्मी कोई पानी भी ना पूछे।

गार्डन मे बैठी एक बिल्ली_ईमानदार विचार
चित्र साभार: कैनवा प्रो

3. जब निजी जीवन में चुनौतियों की बाढ़ आ रही हो, लेकिन डेडलाइन से पहले काम खत्म करना हो।

बॉल से खेलती बिल्ली_ईमानदार विचार
चित्र साभार: कैनवा प्रो

4. जब आपकी सैलरी बढ़ाने के समय आपको बोला जाए कि आप काबिल तो हो पर अभी फंड की दिक्कत है।

फेसबुक बैनर_आईडीआर हिन्दी
घूरती हुई एक बिल्ली__ईमानदार विचार
चित्र साभार: कैनवा प्रो

5. जब आपसे कहा जाए एक बाहरी प्रोजेक्ट आया है, इसे प्राथमिकता देकर सबसे पहले पूरा करना है।  

प्लेट को पकड़े एक बिल्ली_ईमानदार विचार
चित्र साभार: कैनवा प्रो

लेखक के बारे में
राकेश स्वामी-Image
राकेश स्वामी

राकेश स्वामी आईडीआर में सह-संपादकीय भूमिका मे हैं। वह राजस्थान से जुड़े लेखन सामग्री पर जोर देते है और हास्य से संबंधित ज़िम्मेदारी भी देखते हैं। राकेश के पास राजस्थान सरकार के नेतृत्व मे समुदाय के साथ कार्य करने का एवं अकाउंटेबलिटी इनिशिएटिव, सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च मे लेखन एवं क्षमता निर्माण का भी अनुभव है। राकेश ने आरटीयू यूनिवर्सिटी, कोटा से सिविल अभियांत्रिकी में स्नातक किया है।

कुमारी रोहिणी-Image
कुमारी रोहिणी

कुमारी रोहिणी आईडीआर हिन्दी में संपादकीय सलाहकार हैं। वे पेंगुइन रैंडम हाउस और रॉयल कॉलिन्स जैसे प्रकाशकों के लिए एक फ़्रीलांसर अनुवादक के रूप में काम करती हैं और मिशेल ओबामा की बिकमिंग सहित विभिन्न पुस्तकों का अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद किया है। इसके अलावा वे दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया में कोरियाई भाषा एवं साहित्य पढ़ाती हैं। रोहिणी ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से कोरियाई भाषा एवं साहित्य में एम और पीएचडी किया है और इस क्षेत्र में पीएचडी करने वाली वे पहली शोधार्थी हैं।

टिप्पणी

गोपनीयता बनाए रखने के लिए आपके ईमेल का पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *