December 13, 2024

भारी प्रदूषण से बचने के कुछ हल्के-फुल्के उपाय!

प्रदूषण से जुड़े ये उपाय बचने के काम आएं या ना आएं, हंसने के काम जरूर आएंगे।
3 मिनट लंबा लेख

1. जब खराब हवा से निपटने का कोई समाधान न बचे:

डॉक्टर के कपड़ों में अभिनेता_प्रदूषण

2. जब पीने का पानी, पीने के लायक न रहे:

पानी के गिलास के साथ महिला_प्रदूषण

3. जब गाड़ियों का शोर जरूरत से ज्यादा परेशान करे:

फेसबुक बैनर_आईडीआर हिन्दी
कान बंद किए हुए एक युवक_प्रदूषण

4. अगर गाड़ियों के हॉर्न में संगीत बजाना अनिवार्य हो गया:

नाचते हुए लोग_प्रदूषण

5. जब बाहर की हवा हद से ज्यादा जहरीली हो जाए:

जेल में दो लोग_प्रदूषण
लेखक के बारे में
इंद्रेश शर्मा-Image
इंद्रेश शर्मा

इंद्रेश शर्मा आईडीआर हिंदी में पार्टनरशिप और आउटरीच हेड हैं। वे संगठन की पहुंच बढ़ाने और असरदार साझेदारी बनाने के लिए विकास सेक्टर से जुड़े विभिन्न हितधारकों के साथ मिलकर काम करते हैं। इन्द्रेश संस्थागत सहयोग को मजबूत करने के साथ-साथ जमीनी संगठनों के लिए कैपेसिटी बिल्डिंग से जुड़े लेखन में भी सक्रिय रूप से योगदान देते हैं। उनके पास विकास सेक्टर में 13 वर्षों से अधिक का पेशेवर अनुभव है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता, ग्रामीण विकास और पंचायती राज जैसे क्षेत्रों में काम किया है। इससे पहले वे सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च संस्था से जुड़े थे, जहां वे रिसर्च, कार्यक्रम निर्माण और प्रशिक्षण के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं।

जूही मिश्रा-Image
जूही मिश्रा

जूही मिश्रा आईडीआर में एडिटोरिएल एसोसिएट हैं। उन्हें पत्रकारिता का 14 साल का अनुभव है और उन्होंने पत्रिका, टाइम्स ऑफ इंडिया, रोर मीडिया, दूता टेक्नोलॉजी और ग्राम वाणी के साथ काम किया है। जूही ने विकास संवाद संस्था से फेलोशिप पूरी की है, जहाँ उन्होंने बसोर समुदाय में खाद्य प्रणालियों और कुपोषण के कारणों पर शोध किया।

टिप्पणी

गोपनीयता बनाए रखने के लिए आपके ईमेल का पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *