सरफराज़ शेख़

सरफराज़ शेख़-Image

सरफराज़ शेख़, राजस्थान और उत्तर गुजरात में सक्रिय संस्था कोटड़ा आदिवासी संस्थान से जुड़े हैं। इससे पहले वे कोटड़ा, उदयपुर में आस्था संस्थान के साथ चार वर्षों तक काम कर चुके हैं। उन्हें दक्षिणी राजस्थान में आदवासी और कामगारों से जुड़े मुद्दों जैसे क़ानूनी अधिकार, आजीविका और नेतृत्व विकास से संबंधित प्रयासों में 20 वर्षों का अनुभव है।




सरफराज़ शेख़ के लेख


टमाटर छाँटते हुए किसान_प्रवासी किसान

December 22, 2023
राजस्थान के कृषि मजदूर एक से दूसरे गांव प्रवास क्यों करते हैं?
राजस्थान के आदिवासी समुदायों से आने वाले अकुशल श्रमिक गुजरात के गांवों में जाकर कृषि मज़दूरी करते हैं लेकिन इस पलायन की वजहें और समस्याएं आज भी अदृश्य लगती हैं।