राजेश कुमार त्रिपाठी बीते दो दशकों से जनचेतना रायगढ़ नाम का एक जन-संगठन चला रहे हैं। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ ज़िले में सक्रिय यह संगठन पर्यावरण सुरक्षा, विस्थापन और पुनर्वास, खाद्य सुरक्षा, पेसा क़ानून और वन अधिकार क़ानून से जुड़े मुद्दों पर काम करता है। राजेश कुमार का कामकाज मुख्यरूप से खनन और उद्योग के प्रभावों पर केंद्रित रहा है। वे इस आदिवासी बहुल इलाक़े के तीन ब्लॉकों में पड़ने वाली 100 ग्राम पंचायतों में सक्रिय हैं।