अजीत कानितकर

अजीत कानितकर-Image

डॉ अजीत कानिटकर पुणे स्थित एक शोधकर्ता और नीति विश्लेषक हैं। अपने 35 वर्षों के करियर में उन्होंने विकासान्वेष फाउंडेशन में एक शोधकर्ता, फोर्ड फाउंडेशन के साथ-साथ स्विस एजेंसी फॉर डेवलपमेंट एंड कोऑपरेशन में एक कार्यक्रम अधिकारी और आईआरएमए आनंद में एक फ़ैकल्टी मेंबर के रूप में काम किया है। वे एक स्वयंसेवक के तौर पर, पुणे में सक्रिय कई नागरिक समाज संगठनों से जुड़े हुए हैं जिनमें से एक उनकी मातृ संस्था- ज्ञान प्रबोधिनी भी है। सामाजिक उद्यम, महिला उद्यमिता और किसान उत्पादक कंपनियों पर चार पुस्तकों के प्रकाशन के अलावा भी अजीत ने उल्लेखनीय लेखन कार्य किया है।




अजीत कानितकर के लेख