विकास सेक्टर में अक्सर तमाम प्रक्रियाओं और घटनाओं के वर्णन के लिए एक खास तरह की शब्दावली का इस्तेमाल किया जाता है। आपने ऐसे कुछ शब्दों और उनके इस्तेमाल को लेकर असमंजस का सामना भी किया होगा। इसी असमंजस को दूर करने के लिए हम एक ऑडियो सीरीज ‘सरल-कोश’ लेकर आए हैं, जिसमें हम अक्सर इस्तेमाल किए जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण शब्दों पर बात करेंगे।
पीडीएस यानी सार्वजनिक वितरण प्रणाली, भारत में खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने में मदद करती है। इसमें सरकार द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े तबके से आने वाले लोगों को सस्ती दरों पर गेंहू, चावल आदि जैसी भोजन सामग्री दी जाती है। इसका मूल उद्देश्य है कि हर नागरिक की – पोषण जरूरतें पूरी हो सकें। भारत जैसे देश जहां बड़ी संख्या में लोग गरीबी और भूखमरी से जूझ रहे हैं, वहां पीडीएस से हाशिये के समुदायों को मदद मिलती है, ताकि उनके बुनियादी आहार को सुनिश्चित किया जा सके।
इस सरलकोश एपिसोड में हम आपको बता रहे हैं पीडीएस शब्द के बारे में। इसका मतलब क्या है, यह कहां और कैसे इस्तेमाल होता है, और विकास सेक्टर में यह क्यों एक कहानी बदलने वाला साबित हो सकता है।
अगर आप इस सीरीज में किसी अन्य शब्द को और सरलता से समझना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब के कॉमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
—
गोपनीयता बनाए रखने के लिए आपके ईमेल का पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *