May 16, 2025

फील्ड वर्कर के साथ, उनके मन की बात

फील्ड में काम कर रहे कार्यकर्ता सब की बात सुनते हैं, लेकिन कई बार अपनी बात कह नहीं पाते।
6 मिनट लंबा लेख

​​“सुना है वहां इस बार सरकार गिरने वाली है?”  ​ 

​​“वहां मेरी चाची की बुआ की बेटी के मौसा का भी एक एनजीओ है…आप कहें तो फोन लगाऊं?”​ 

​​“छाता लेकर जाना। पिछले साल वहां इसी महीने बाढ़ आयी थी…”​ 

​​“वापसी में घंटाघर वाले ठग्गू हलवाई से लड्डू जरूर लेते आना…”​ 

फेसबुक बैनर_आईडीआर हिन्दी

​​“ऑल द बे….” ​ 

​​क्या आपके घर और दफ्तर में लोग अक्सर आपका बोरिया-बिस्तर देखकर इस तरह की बातें करने लगते हैं? क्या आप जून की भरी दुपहरी में दिल्ली छोड़कर राजस्थान जा रहे हैं? क्या वहां लोग आपसे जल्द-से-जल्द छुटकारा पाकर अपने काम पर लौटना चाहते हैं? क्या आपके लंबे-लंबे सवालों से किसी की फसल दुबारा पक कर गिर चुकी है? अगर इन सवालों का जवाब हां है, तो समझ जाइए कि आप फील्ड में उतर चुके हैं। ​ 

​​फील्ड में जाते समय हम और आप अपनी-अपनी तैयारी करते हैं। कभी अनजान लोगों को फोन कर उनसे मिलने का समय मांगते हैं, तो कभी जानने वालों को इसलिए फोन नहीं करते कि कहीं वो मिलने ही न आ धमकें। कभी एक-आध लोकल शब्द भी ठीक से नहीं बोल पाते हैं, तो कभी खाने के साथ प्याज न मिलने पर “टूरिस्ट समझा है क्या?” बोलते पाए जाते हैं। ​ 

​​इन सब बातों के बीच में होती हैं बहुत सी और बातें, जो इस बात से निकलती हैं कि बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी। संस्थाओं से बातें। लोगों से बातें। समुदाय से बातें। परिवार से बातें। उनसे बातें। इनसे बातें। बातें ही बातें। इतनी बातें करने के बाद जब आप अकेले होते हैं, तो लगता है कि असल बात तो रह ही गयी। आप सोचेंगे कौन सी बात? हम बात कर रहे हैं आपकी। फील्ड वर्कर के मन की बात। जैसा मन में आए, वैसी बात। कुछ ऐसी बात:​ 

​1. जब आप फील्ड में दिन-रात एक कर रहे हों और मैनेजमेंट आपसे हर दिन एक नयी अपडेट मांगे:​ 

2. जब आप सुबह 9 बजे की मीटिंग के लिए 7 बजे निकलें और 9:40 पर भी गूगल मैप्स पर गांव का रास्ता ही ढूंढ रहे हों: 

3. जब आप और आपके साथी कहीं अपना लंबा-चौड़ा परिचय दे रहे हों, तब आपकी बात सुनने के लिए मजबूर लोगों की मनोदशा:​

4. जब आप किसी संस्था से बार-बार उनकी चुनौतियां पूछें, पर बदले में सिर्फ सफलता के शिखर चूमती कहानियां ही हाथ आएं:​ 

5. जब आप और आपके साथी फील्ड में एक महीना बिताने के बाद वहां की एक ऐतिहासिक इमारत देखने का समय निकाल पाएं:

6. ​जब आप थकान से चूर वापस लौटें और आते ही टीम मीटिंग में सब आपसे पूछें, “कैसा रहा फील्डवर्क?” ​

लेखक के बारे में
कुमार उन्नयन-Image
कुमार उन्नयन

​​कुमार उन्नयन ​​आईडीआर​​ में सीनियर एडिटोरियल एसोसिएट के रूप में कार्यरत हैं। वे नियमित रूप से भाषा और समुदाय से जुड़े विषयों पर काम करते रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मौखिक इतिहास शोध, फील्ड पत्रकारिता, लेखन और अनुवाद जैसे क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाई है। ​​आईडीआर​​ से पहले वह सेंटर फॉर कम्युनिटी नॉलेज, इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एशियन स्टडीज़, नेहरू मेमोरियल म्यूज़ियम एंड लाइब्रेरी, कथा और द कारवां जैसे संस्थानों से जुड़े रहे हैं। उन्होंने साहित्य में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त की है और मौखिक इतिहास में प्रशिक्षित हैं।​

अंजलि मिश्रा-Image
अंजलि मिश्रा

अंजलि मिश्रा, आईडीआर में हिंदी संपादक हैं। इससे पहले वे आठ सालों तक सत्याग्रह के साथ असिस्टेंट एडिटर की भूमिका में काम कर चुकी हैं। उन्होंने टेलीविजन उद्योग में नॉन-फिक्शन लेखक के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। बतौर पत्रकार अंजलि का काम समाज, संस्कृति, स्वास्थ्य और लैंगिक मुद्दों पर केंद्रित रहा है। उन्होंने गणित में स्नातकोत्तर किया है।

टिप्पणी

गोपनीयता बनाए रखने के लिए आपके ईमेल का पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *