विक्रम जैन एफएसजी में पहल के प्रबंध निदेशक हैं। यह एक मिशन-संचालित परामर्श फर्म है जो कॉर्पोरेशनों और फाउंडेशनों के साथ समान व्यवस्था परिवर्तन बनाने के लिए साझेदारी करती है। विक्रम एफएसजी के प्रोग्राम टू इंप्रूव प्राइवेट अर्ली एजुकेशन (PIPE) का नेतृत्व करते हैं, जिसका लक्ष्य भारत के सभी 3,00,000 किफायती निजी स्कूलों में रटंत शिक्षा को गतिविधि-आधारित शिक्षा से बदलना है। एफ़एसजी के ग्रोइंग लाइवलीहुड ऑपर्च्युनिटीज़ फॉर वीमेन (GLOW) कार्यक्रम का उद्देश्य कंपनियों की मानसिकता और प्रथाओं में बदलाव लाकर निम्न आय वाले परिवारों की दस लाख से अधिक महिलाओं को स्थाई नौकरियां दिलवाना है।