उर्मिला देवी

उर्मिला देवी-Image

उर्मिला देवी अपने परिवार के साथ ईंट भट्ठों में काम करती हैं। वह उड़ान फैलोशिप की पूर्व छात्रा हैं, जो चंबल एकेडमी और बुनियाद की एक पहल है। उन्होंने 10वीं कक्षा तक शिक्षा प्राप्त की है। एक दुर्घटना में दायां हाथ गंवाने के बाद उनकी पढ़ाई रुक गयी थी । वह कानपुर, उत्तर प्रदेश से हैं।




उर्मिला देवी के लेख