सैयद मुजतबा

सैयद मुजतबा-Image

सैयद मुजतबा बाल अधिकार और सार्वजनिक स्वास्थ्य कानून के क्षेत्र में कार्यरत एक वकील हैं। उनकी विशेषज्ञता बाल न्याय और मानसिक स्वास्थ्य एवं मनो-सामाजिक समर्थन (एमएचपीएसएस) में है। सार्वजनिक स्वास्थ्य कानून में लंबे अनुभव के साथ, उन्होंने नीति कार्यक्रमों में योगदान दिया है और ऐसी प्रथाओं की हिमायत की है जो बच्चों की भलाई को प्राथमिकता दें। सैयद का डॉक्टरल शोध बच्चों के जीवन के अधिकार पर केंद्रित है, जिसमें मानसिक स्वास्थ्य अधिकारों को विशेष महत्व दिया गया है।




सैयद मुजतबा के लेख


दो महिलाएं, जिन्होंने एक दूसरे का हाथ थामा हुआ है_कश्मीर में मानसिक स्वास्थ्य

October 22, 2025
संघर्ष से परे: कश्मीर के दर्द और जीवटता की कहानी
कश्मीर में दशकों से अशांति और हिंसा ने एक गहरी मानसिक वेदना को जन्म दिया है। कश्मीरी आवाम इससे कैसे जूझती है और इस दिशा में कौन से कदम उठाये जाने चाहिए?