शिवीका एम कुविरा की संस्थापक हैं जो पूरे भारत में लड़कियों में राजनीतिक जुड़ाव और नेतृत्व का निर्माण करने वाली एक पक्षपात-रहित पहल है। इससे पहले शिवीका दक्षिण एशिया में अशोका की पहल चेंजमेकर स्कूल्स कार्यक्रम का हिस्सा थीं और सरकारी शिक्षकों के लिए क्षमता निर्माण विषय पर दिल्ली में शिक्षा निदेशालय में कार्यरत थीं। शिवीका इंडिया क्लाईमेट कोलैबोरेटिव में सलाहकार के रूप में काम करती हैं और शेवनिंग विद्वान के रूप में आक्स्फ़र्ड विश्वविद्यालय से इन्होंने पब्लिक पॉलिसी में एमए की पढ़ाई की है।