सनव्वर शफी

सनव्वर शफी-Image

भोपाल, मध्यप्रदेश में रहने वाले सनावर शफ़ी 2022 से एक स्वतंत्र पत्रकार के तौर पर काम कर रहे हैं। साथ ही, वे स्वतंत्र पत्रकारों के नेटवर्क 101 रिपोर्टर्स के सदस्य भी हैं। शफ़ी मध्य प्रदेश के ग्रामीण और आदिवासी इलाक़ों से जुड़े मुद्दों, खासकर स्वास्थ्य और रोज़गार की स्थिति, पर लिखते हैं। 2015 में प्रिंट मीडिया से शुरुआत करने के बाद उन्होंने पीपुल्स समाचार, दैनिक सच एक्सप्रेस और हरिभूमि जैसे संस्थानों में काम किया है।




सनव्वर शफी के लेख


साइकिल को पकड़े हुए पगडंडी पर चलता हुआ एक आदमी_वन अधिकार

August 17, 2023
मध्य प्रदेश में आदिवासियों को उनके वन अधिकार क्यों नहीं मिल पा रहे हैं?
वन अधिकार अधिनियम, आदिवासियों को जंगल और जमीन का अधिकार तो दे देता है लेकिन उनके कागज नहीं दिलवा पा रहा है।