सहबिनया राना

सहबिनया राना-Image

सहबिनया राणा, दुधवा टाईगर रिज़र्व में आने वाले गांव सूरमा की थारू आदिवासी हैं। पिछले आठ वर्षों से वह अपना पूरा समय वनाधिकार आंदोलन को दे रही हैं और एक सक्रिय कार्यकर्ता हैं। वर्तमान में वे थारू आदिवासी महिला मज़दूर किसान मंच की सह-महासचिव भी हैं। सहबिनया ने सन 2016 में समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र व हिन्दी विषयों में श्री भूपराम धर्मेश्वर प्रसाद महाविद्यालय, सीतापुर से बीए की परीक्षा पास की है। खेलों में बचपन से ही रूचि रखने वाली सहबिनया गोला फेंक और चक्का फेंक खेलों में राज्य स्तर पर कई बार दूसरे स्थान पर रही हैं।




सहबिनया राना के लेख


रामचंद्र और सहबिनया राना_थारू आदिवासी

June 10, 2024
थारू आदिवासी: जहां प्रतिरोध एक परंपरा है
लखीमपुर खीरी के थारू आदिवासी, दुधवा नेशनल पार्क की स्थापना के समय से ही वन विभाग के साथ संघर्ष कर रहे हैं और अब उनकी दूसरी-तीसरी पीढ़ी इसे आगे बढ़ा रही है।