
हंसातनु रॉय वर्ष 2025–26 के आईडीआर नॉर्थईस्ट मीडिया फेलो हैं। वह ग्रीन हब नॉर्थईस्ट फेलो भी रह चुके हैं। हंसातनु को फिल्म-निर्माण और संरक्षण संबंधी शोध में रुचि है, और वह पूर्व में अरुणाचल प्रदेश और असम में पब्लिक हेल्थ संस्थान के साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय से भौतिकी में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की है।