January 21, 2025

सरल कोश: स्टेकहोल्डर

अंग्रेज़ी-हिंदी शब्दकोश: विकास सेक्टर में इस्तेमाल होने वाले कठिन शब्दों की सरल व्याख्या - स्टेकहोल्डर।
2 मिनट लंबा लेख

विकास सेक्टर में तमाम प्रक्रियाओं और घटनाओं को बताने के लिए एक खास तरह की शब्दावली का इस्तेमाल किया जाता है। आपने भी ऐसे कुछ शब्दों और उनके इस्तेमाल को लेकर असमंजस का सामना भी किया होगा। इसी असमंजस को दूर करने के लिए हम एक ऑडियो सीरीज़ ‘सरल–कोश’ लेकर आए हैं, जिसमें हम आपके इस्तेमाल में आने वाले कुछ महत्वपूर्ण शब्दों पर बात करने वाले हैं।

सरल-कोश में इस बार का शब्द है स्टेकहोल्डर या हितधारक।

स्टेकहोल्डर शब्द से मतलब ऐसे व्यक्ति, समूह या संगठन से है जो किसी संस्था के प्रोजेक्ट, कार्यक्रम या नीति से जुड़े होते हैं। दूसरे शब्दों में, स्टेकहोल्डर वे लोग या संस्थाएं हैं जिनके काम या हित किसी खास प्रोजेक्ट या निर्णय से प्रभावित होते हैं। समाजसेवी संगठनों में कई तरह के स्टेकहोल्डर्स होते हैं जिनका किसी मिशन की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान होता है।

कुल मिलाकर, विभिन्न स्टेकहोल्डर्स जैसे कि कर्मचारी, खास सदस्य, बोर्ड सदस्य, वॉलंटियर्स, लाभार्थी, डोनर और दानदाता का योगदान किसी संगठन की सफलता और मिशन की प्रभावशीलता के लिए बेहद जरूरी होता है। जब स्टेकहोल्डर्स मिलकर काम करते हैं तो वे अपनी विशेषज्ञता और संसाधनों को साझा करते हैं। इससे योजनाएं और नीतियां कही अधिक प्रभावी बनती हैं। स्टेकहोल्डर, संगठन को मजबूती से जोड़कर इसके विज़न और मिशन को पूरा करने में अहम भूमिका निभाते हैं।

अगर आप भी इस सीरीज में किसी अन्य शब्द को और सरलता से समझना चाहते हैं तो हमें यूट्यूब के कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

फेसबुक बैनर_आईडीआर हिन्दी

अधिक जानें

●    जानिए, विज़न और मिशन क्या होता है?

●    पढ़ें, सतत विकास लक्ष्य क्या है और इसकी जरूरत क्यों है?

लेखक के बारे में
इंडिया डेवलपमेंट रिव्यू-Image
इंडिया डेवलपमेंट रिव्यू

इंडिया डेवलपमेंट रिव्यू (आईडीआर) डेवलपमेंट कम्यूनिटी में काम कर रहे नेतृत्वकर्ताओं के लिए बना भारत का पहला स्वतंत्र मीडिया प्लैटफ़ॉर्म है। हमारा लक्ष्य भारत में सामाजिक प्रभाव से जुड़े ज्ञान का विस्तार करना है। हम वास्तविक दुनिया की घटनाओं से हासिल विचारों, दृष्टिकोणों, विश्लेषणों और अनुभवों को प्रकाशित करते हैं।

टिप्पणी

गोपनीयता बनाए रखने के लिए आपके ईमेल का पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *