1
संकल्प: मैं इस साल अतिरिक्त काम को ‘ना’ कहना सीखूंगा और अपने कामकाजी जीवन में संतुलन बनाए रखूंगा।
वास्तविकता: अगले ही दिन जब कोई मदद के नाम पर आखिरी मिनट नया काम ले आए:
2
संकल्प: इस साल हर दिन ‘टू-डू’ लिस्ट बनाऊंगी और दिन को बेहतर तरीक़े से मैनेज करुंगी।
वास्तविकता: टू-डू लिस्ट तो बना ली लेकिन आख़िर में उसे देखना ही भूल गई:
3
संकल्प: इस साल सभी रिपोर्ट्स और प्रोजेक्ट समय पर भेजेंगे।
वास्तविकता: डेडलाइन की चिंता छोड़ लंच टाइम में अपने पसंदीदा शो का एक और एपिसोड देखते हुए:
4
संकल्प: मीटिंग के दौरान अपने आइडियाज़ शेयर करने से बिलकुल नहीं हिचकिचाएंगे।
वास्तविकता: खुद को अनम्यूट करने से पहले सौ बार सोचने के बाद टीम के सामने आइडिया रखते हुए:
5
संकल्प: इस साल, मैं हर ट्रेनिंग सत्र और वर्कशॉप में हिस्सा लूंगा और नेटवर्किंग करूंगा।
वास्तविकता: दो वर्कशॉप लगातार अटेंड करने और लोगों से बात करने के बाद:
6
संकल्प: इस साल अपनी सभी रिपोर्ट्स समय पर सबमिट करनी हैं।
वास्तविकता: हर आधे घंटे में एक चाय मिल जाए तो मजा आता है, बाकी रिपोर्ट का काम तो चलता रहता है।
7
संकल्प: इस साल हर ग्रांट और डोनेशन को उसी समय (रियल-टाइम) में ट्रैक करेंगे!
वास्तविकता: महीने के अंत में इधर-उधर पड़ी रसीदों को एक फोल्डर में जमा करते और अपने नए साल के संकल्पों को निभाते हुए:
गोपनीयता बनाए रखने के लिए आपके ईमेल का पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *