September 24, 2025

जुगनू: रेड लाइट एरिया में पली पीढ़ी की निराली मैगजीन

मुजफ्फरपुर, बिहार में चार पन्नों से शुरू हुआ 'जुगनू' अखबार आज 36 पेज की एक मैगजीन बन गया है और अब यहां के युवाओं को एक नई पहचान दे रहा है।
2 मिनट लंबा लेख

चार पन्नों की फोटोकॉपी से शुरू हुआ ‘जुगनू’ अखबार आज 36 पेज की एक मैगजीन बन गया है। इसे बिहार के रेड लाइट एरिया में जन्मीं नसीमा खातून ने देश के अलग-अलग राज्यों के रेड लाइट एरिया में जन्मे बच्चों की मदद से बनाना शुरू किया था। सुनिए, मुजफ्फरपुर के चतुर्भुज इलाके में रहने वाली नसीमा खातून से कि उन्होंने क्यों जुगनू की शुरुआत की? जानिए इसमें रेडलाइट इलाके में जन्मे बच्चे किस तरह की कहानियां लिखते हैं? और, यह मैगजीन इस इलाके के बच्चों के लिए क्यों महत्वपूर्ण है?

यह वीडियो मूलरूप से यूट्यूब के शेड्स ऑफ रूरल इंडिया पर प्रकाशित हुआ था।

लेखक के बारे में
शेड्स ऑफ रूरल इंडिया-Image
शेड्स ऑफ रूरल इंडिया

यूट्यूब चैनल शेड्स ऑफ रूरल इंडिया, ग्रामीण भारत की महिलाओं, किशोरियों, बच्चों एवं आदिवासी समुदाय की मुखर आवाज बनने की एक स्वतंत्र कोशिश करता एक मंच है।

टिप्पणी

गोपनीयता बनाए रखने के लिए आपके ईमेल का पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *