यगना परमार

यगना परमार-Image

यगना परमार वाचा चैरिटेबल ट्रस्ट की वाचा रिसोर्स सेंटर फ़ॉर गर्ल्स एंड वीमेन नामक प्रोजेक्ट की निदेशक हैं। वह प्रोजेक्ट प्रबंधन, प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन और निगरानी, रणनीतिक योजना, फंडरेजिंग और दानकर्ताओं के प्रबंधन का काम देखती हैं। वह पिछले 14 वर्षों से महिलाओं और लड़कियों के अधिकार से जुड़े मुद्दों पर काम कर रही हैं। यगना ने सोशल वर्क में एमए और करियर काउन्सलिंग के विषय में पीजी डिप्लोमा की पढ़ाई की है। उन्होंने पिछड़ी पृष्ठभूमि से आने वाली लड़कियों और युवाओं के लिए करियर फ़ेयर (मेला) कार्यक्रम को भी तैयार और विकसित किया है।




यगना परमार के लेख