वाणी विश्वनाथन एक विकास संचार पेशेवर हैं, जिनके पास स्वयंसेवी संस्थाओं और कॉर्पोरेट्स के लिए कहानी कहने और अभियान प्रबंधन में 10 से अधिक वर्षों का अनुभव है। वह विशेष रूप से लिंग और कामुकता के क्षेत्रों और विकास में उनकी भूमिका और मानव अधिकारों तक पहुंच में रुचि रखती है। ग्राम वाणी में उन्होनें लंबे समय तक लेखन और सोशल मीडिया के माध्यम से भारत के केंद्रीय इलाकों और शहरी निम्न-आय वाले समुदायों के लोगों की कहानियों पर प्रकाश डालने का काम किया।