तौसीफ अहमद कश्मीर स्थित एक स्वतंत्र पत्रकार हैं। उन्होंने न्यूज इंटरनेशनल, अल जजीरा, टीआरटी वर्ल्ड, न्यूज डिकोडर, द पॉलिस प्रोजेक्ट, फेयरप्लैनेट और मोंगाबे समेत कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशनों के लिए रिपोर्टिंग की है। जनसंचार और मल्टीमीडिया प्रोडक्शन में प्रशिक्षित तौसीफ अक्सर संघर्षग्रस्त क्षेत्रों, पर्यावरणीय मुद्दों और मुख्यधारा की सुर्खियों से दूर रहने वाले समुदायों की कहानियों पर ध्यान केंद्रित करते हैं।