शिल्पा झवर

शिल्पा झवर-Image

शिल्पा झवर एक सामाजिक उद्यमी हैं। उन्हें समुदाय और संगठनात्मक विकास, ख़ासकर युवा विकास सेक्टर में, से जुड़े काम करने का दो दशकों का अनुभव है। वर्तमान में शिल्पा ‘कम्युटिनी द यूथ कलेक्टिव’ और ‘वार्तालीप कोअलिशन’ के साथ युवा मुद्दों पर संवाद खड़ा करने में सहयोग कर रही हैं। वे मध्य प्रदेश में शिक्षा और युवा विकास पर काम कर रही संस्था हद-अनहद की सह-संस्थापक हैं। उन्होंने अगली पीढ़ी को नेतृत्व सौंपने से पहले आठ वर्षों तक हद-अनहद का नेतृत्व किया। इससे पहले वे कई प्रमुख सामाजिक संस्थाओं अलग-अलग लीडरशिप भूमिकाएं निभा चुकी हैं।




शिल्पा झवर के लेख


वार्तालीप कोअलिशन के एक कार्यक्रम में युवा_सामाजिक उद्यमिता

November 29, 2023
सामाजिक उद्यमी कैसे बनें?
सामाजिक उद्यमी बनने के लिए आपको किन कौशलों की जरूरत है, वे कौन सी चुनौतियां है जिनका सामना आपको करना पड़ सकता है और वे कौन से पहलू हैं जहां आपको मदद की जरूरत पड़ती है।