शकुंतला पामेचा बीते तीन दशकों से महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर काम कर रही हैं। साल 1998 में उन्होंने महिला मंच नाम की एक संस्था बनाई जिसमें अब 10,000 सदस्य शामिल हो चुकी हैं। साल 2003 में उन्होंने राजसमंद जन विकास संस्था की स्थापना की जो महिलाओं और किशोरियों को सशक्त करने का काम करती है। उनकी इस संस्था ने ट्रेनिंग सेंटर बनाने के लिए सरकार से जमीन और जापान दूतावास से आर्थिक मदद भी हासिल की है। शकुंतला पामेचा को कई नागरिक संगठनों और राजस्थान सरकार द्वारा सम्मानित भी किया गया है। शकुंतला ने साल 1976 राजस्थान विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र में एमए किया था।